राजधानी से जनता तक । जिला – रायगढ़ तहसील – घरघोड़ा ग्राम पंचायत – नवागढ़ में किसानों को शनमुखा एग्रीटेक लिमिटेड के Assistant manager – नवल किशोर , MDE – शाहिल जांगड़े , व सेल्स ऑफिसर – श्रवण नायक , पनीखेत के डीलर पटेल कृषि केंद्र के द्वारा 18दिसम्बर को ग्राम कटंगडीह के किसानों के खेत में जा कर जैविक खेती अपनाने की जानकारी दी गई
इस अवसर पर उन्होंने किसानों को बताया कि निरंतर अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरकों एवम केमिकल पउपयोग करने से मिट्टी की उत्पादन क्षमता कम होते जा रही है फसलो एवं मिट्टी की गुणवत्ता पर विषैला दुष्प्रभाव पड़ता है जबकि वही जैविक खेती से मिट्टी में लाभ दायक जीवाणुओं की संख्या और मिट्टी की उत्पादक क्षमता तो बढ़ती ही है साथ ही फसल की गुणवत्ता भी बढ़ती है /
प्रशिक्षण के दौरान, मानी गुप्ता , कन्हाई गुप्ता, धनस्य सिदार, बलराम सिदार, बंशीधर सिदार, हलेश गुप्ता, टिकेश्वर गुप्ता, नरेंद्र सिदार,जगदीश गुप्ता, सुखदेव सिदार,सहित अन्य किसान उपस्थित थे /

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com