राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद (देवभोग)- जिला गरियाबंद विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुंगिया आश्रित गांव कुर्मीवासा निवासी भास्कर रजक एक जोकि एक पैर से विकलांग है। आज जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल ने अपने हाथों से विकलांग भास्कर रजक को मोटराइज्ड़ साइकिल समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदाय किए जाने पर काफी खुश नजर दिखाई दे रहा था। इस परिपेक्ष में आज अध्यक्ष सिंघल ने विकलांगों के बारे में उन्होंने यह बताई कि,देवभोग विकास खण्ड क्षेत्रों में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं। जो कि विकलांग श्रेणी में पात्र या अपात्र है। तथा कुल कितने विकलांग है जिन्हें आज तक राशन कार्ड नहीं मिला है और न ही विकलांग प्रमाण पत्र मिला है।ऐसे श्रेणी में आने वाले विकलांगों के लिए एक मुहिम छेड़ी गई है। जितने भी ग्रामीण क्षेत्रों के विकलांग व्यक्ति है, उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं मिल पा रही है।उन सारी सुविधाएं को उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खोज लगाई जा रही हैं। खोज बीन करने के पश्चात एक व्यक्ति समस्या से जूझ रहा था वह व्यक्ति है, भास्कर रजक कुर्मीवासा निवासी 80% विकलांग व्यक्ति है।इनका एक पैर पुरी तरह से विकलांग है,वह इधर उधर चल सकने में असमर्थ है। इस लिए आज समाज कल्याण विभाग के द्वारा एक पैर से विकलांग भास्कर रजक को मोटराइज्ड़ साइकिल प्रदान किया गया। एक पैर से विकलांग भास्कर रजक काफी खुशी नजर दिखाई दिया। और जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल को बहुत -बहुत धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
जनपद पंचायत देवभोग से लगातार दुसरी बार जनपद पंचायत अध्यक्ष मनोनीत हुई और अपनी 9 साल के शासनकाल में विभिन्न योजनाओं में से राशन कार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को अब तक लगभग 12000 राशनकार्ड ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को जारी किया जा चुका है। और सभी ग्रामीण जन लाभान्वित हो रहे हैं। उसके पश्चात दुसरी योजना है समाज कल्याण विभाग द्वारा सामग्रियां 2020 कि स्थिति में लगभग 38-40 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस तरह सभी विकलांग व्यक्ति उच्च श्रेणी में विकलांगता यदि पाए जाते हैं, तो ऐसे व्यक्तियों को सरकार कि हर योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।किसी को भी सरकार कि योजना से वंचित रखा नहीं जाएगा।किसी प्रकार की यदि समस्या होती है तो सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्या का निदान किया जाएगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com