आज लेंगे भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री पद की शपथ।

सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र से 43,963 मतों से पूर्व विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े को किए थे पराजित।

मोहन प्रताप सिंह

राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा सीट से ऐतिहासिक मतों से जीत हासिल करने वाली भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े आज लेंगे मंत्री पद की शपथ।

पी

पहली बार लक्ष्मी राजवाड़े बनी है विधायक

सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े प्रथम बार विधायक बनी है और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री पद का शपथ आज दिलाया जाएगा जिसको लेकर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।

संसदीय सचिव व विधायक भटगांव पारसनाथ राजवाड़े को भारी मतों से किया था पराजित

नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने भटगांव विधानसभा की पूर्व विधायक व संसदीय सचिव कांग्रेस पारसनाथ राजवाड़े को 43,963 मतों की भारी अंतर से पराजित किया था

मंत्री पद की शपथ सुबह 11:45 बजे दिलाई जाएगी

छत्तीसगढ़ में आज कुल 9 मंत्री शपथ लेंगे। सुबह 11.45 बजे मंत्री पद के लिए राजभवन में शपथ होगा। जिन मंत्रियों को शपथ दिलाया जायेगा। उसमें बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, श्याम बिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज