राजधानी से जनता तक तमनार । कौशल साहू । 22.12.2023 संतअन्ना हायर सेकेण्डरी स्कूल बासनपाली तमनार में वार्षिकोत्सव धूमधाम हर्षोल्लास से भव्य सम्पन्न हुआ।10 वीं,12 वीं बोर्ड परीक्षा के साथ सभी कक्षाओं में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा हिंदी,अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य पर्यावरण जल,पौध संरक्षण संवर्धन हेतु सजीव वेश भूषा में मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से अतिथियों आगंतुक पालकगण मंत्रमुग्ध हुए।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलन कर अतिथियों एवं विशिष्ट गणमान्य नागरिकों का पुष्पहार से स्वागत सत्कार किया गया।
मुख्य अतिथि संदीप सांगवान ने कहाकि तमनार अंचल में 1990 दशक में अंग्रेजी माध्यम स्कूल नही होने से परेशानी होती थी 1996 में संत अन्ना स्कूल स्थापना से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के साथ यहां के छात्र छात्राएं खेलकूद अन्य गतिविधियां में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है।
बच्चो पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेकर सफलता हासिल करने प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने विद्यालय के सर्वांगीण विकास में यथा सहयोग करने बात कही। सरपंच जगन्नाथ सिदार ने बताया कि बासनपाली में अंग्रेजी माध्यम संचालित गौरव की बात है छात्र छात्राये उत्कृष्ट सफलता हासिल कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप सांगवान जेपीएल,ऋषिकेश शर्मा सीएसआर जेपीएल,सरपंच जगन्नाथ सिदार अन्य गणमान्य नागरिक एवं स्कूल संचालक ही मेम,प्रबंधक जेमा,प्रिसिंपल मरियम्मा,सुमन,ज्योति,प्रिया राय,जेरी,भावना, सरिता, कुंजबिहारी,महेन्द्र एवं ,प्रार्थना नैंसी निषाद,वार्षिक प्रतिवेदन मयंक,मंच संचालन आयुष,हिमेश,खुशी,पायल द्वारा किया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



