राजधानी से जनता तक । कांकेर । अभिषेक सिंह ठाकुर । पैराडाइज स्कूल मे संपन्न हुआ अदभुत वार्षिक उत्सव विभिन्न भाषा एवं संस्कृति की एकता का संदेश दिया लगभ 600 छात्रों ने पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा मे 19वा वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ जिसमे लगभग 600 बच्चों ने भाग लेकर विश्व की विभिन्न भाषाओं एवं संस्कृति को गीत, संगीत, नृत्य, योग, मार्शल आर्ट, फैसी ड्रेस, फैशन शो ड्रामा एव कला के विभिन्न विद्याओं से विभिन्नता मे एकता को प्रदर्शन कर विष्व शांति एवं भाईचारे का संदेश दिया। इस अद्भुत कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे आशाराम नेताम विद्यायक कांकेर, विशिष्ट अतिथि मधु तेता डिप्टी कलेक्टर सुकमा, अशोक वलेचा पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, दिलीप जायसवाल जिला महामंत्री भाजपा, दिनेश रजक एवं भुपेन्द्र नाग प्रदेश उपाध्याक्ष युवा मोर्चा तथा हजारो की संख्या मे छात्र-छात्राऐं तथा पालक एवं शिक्षक उपस्थित रहें।
विभिन्न कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी के छात्र-छात्राओं द्वारा जिंगल बेल जिंगल बेल इंग्लिश राईमस वेलकम साॅन्ग और प्रकृति की रक्षा, जीवन की सफलता एवं देश भक्ति गीत को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा ’’है सलाम तुझे इसरो’’, ’’जय हो’’ , स्वच्छ भारत’’, ’’लव यू जिन्दगी’’ आदि एकता का संदेश देने वाले गीतों पर आकर्षक डांस प्रस्तुत किया एवं ड्रामा के द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया। मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी, नेपाली, आसामी, सम्बलपुरी आदि भाषाओं के मानव एकता स्थापित करने करने वाले गीतो पर पारंपरिक लोक गीत प्रस्तुत किया। मिडिल स्कूल के छात्रों द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर स्वास्थ्य एवं आत्मरक्षा की शिक्षा का संदेश दिया। स्कीट के माध्यम से मोबाइल के दुरूउपयोग को प्रदर्शित किया गया।
हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के छात्र-छात्राओं द्वारा राजस्थानी, पंजाबी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ भाषाओं के लोक गीतों का आकर्षक पारंपरिक लोक नृत्य को प्रस्तुत कर सम्पूर्ण विश्व सहित भारत की एकता एवं अखंडता का संदेश दिया। संगीत के माध्यम से योग एवं शारीरिक स्वस्थ्य की शिक्षा को अपने जीवन मे अपनाने की प्रेरणा प्रदान किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम के द्वारा पैराडाइज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न भाषा एवं संस्कृति की एकता एवं अखंडता तथा पैराडाइज स्कूल मे चलने वाले विभिन्न क्रियाकलाप योगध्यान, मार्शल आर्ट मोरल क्लास, गीत संगीत एवं नृत्य की कक्षाओं में सीखे अपने कला कौशल को सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया और पैराडाइज स्कूल के उद्देश्य शिक्षा से विश्व शांति का संदेश दिया। इस कार्यक्रम के दौरान पैराडाइज स्कूल की भूतपूर्व छात्रा मधु तेता डिप्टी कलेक्टर सुकमा द्वारा 15 वर्ष पूर्ण करने वाले कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। आकर्षक पारंपरिक वेषभूषा मे आये पालक को ’’यूनिटी इन डायवर्सिटी’’ का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस अदभुत एवं विश्व एकता का संदेश देने वाले मनोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्राचार्य शिक्षक रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान वरिष्ठ रश्मि प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, दीपांजली, गोगोई, स्वाति गुप्ता, वर्षा रमानी, एस. मर्सी, मेघा सेवा, सबाना परवीन, तीरथ साहू, कृष्णापद कुंभकार, इतिश्री गोलुगिरी, सुचिस्मिता खान, जीतू दास माण्डले, भारती सेठिया, प्रतीक सिंह ठाकुर, संगीता भारती, प्रीतिलता सोरी, सरिता मिश्रा, अवतार सिंह, शिखा मेहरा, दीप्ति सोनी, आकांक्षा यादव, टाकेश्वर साहू, सुकदेव सरकार, रूमा मजूमदार, रामेश्वरी साहू, यमुना बेलोधिया नोमन साहू, ज्योति सलाम, अपूर्वा ठाकुर, ग्लोरिया रजक, शांतिलीना नेताम, तुलसी निषाद शशिकांत देशमुख , रीया सोनी, रविशंकर पटेल, आदित्य रजक आदि शिक्षकों का अथक परिश्रम एवं विशेष
योगदान रहा है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



