15 दिसंबर को किए गए चक्का जाम कर अनिश्चित कालीन हड़ताल में एसडीएम प्रतापपुर की उपस्थिति में तहसीलदार के द्वारा 10 दिनों के भीतर पूरी करने का दिया गया था आश्वासन जो आज दिनांक तक नहीं लिया गया संज्ञान।
कंपनी के वाहन चालकों और हेल्परों के पास नहीं है पीएमई, वीटीसी फिर भी कंपनी ले रहा है कार्य।
पूर्व में वाहन चालक संघ के द्वारा एसडीम प्रतापपुर, महाप्रबंधक एसईसीएल भटगांव क्षेत्र, एसईसीएल सबएरिया जगन्नाथपुर को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया था ज्ञापन।
मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत जगरनाथपुर ओसीएम परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चला रहा है अपना मनमानी जहां नियम विरुद्ध वाहन चालकों की भर्ती कर रहा है जो ना तो पीएमई किए है और ना ही वीटीसी किए हुए है ऐसी स्थिति में वाहन चालक यदि किसी गंभीर दुर्घटना के शिकार होते हैं तो इन्हें और उनके परिवार को क्या किसी प्रकार की सहायता प्राप्त हो पाएगी जो कंपनी के द्वारा प्राप्त होती है।
कंपनी किसी भी प्रकार के नियम शर्तों का पालन न कर वाहन चालकों के जीवन से कर रहा है खिलवाड़
भटगांव एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत जगरनाथपुर परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कोयला एवं मिट्टी उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। उक्त ठेका कंपनी में वाहन चालक एवं हेल्फर से माईनिंग कार्य लिया जा रहा है जो केंद्र सरकार से अधीन कोल इण्डियन लिमिटेड के द्वारा किसी भी प्रकार के नियम और शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है जो कहीं ना कहीं वाहन चालकों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है।
कंपनी हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित सुविधा को दिखा रहा है ठेंगा
चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड ठेका वर्करो को हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित पीएमई, वी टीसी जैसी सुविधा नहीं दे रहा है साथ में मेडिकल/सीएमपीई/ईपीसी सेफ्टी उपकरण पेमेंट स्लिप भी नहीं दे रहा है वहीं अधिकांश मजदूरों को नगद भुगतान किया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है।
आज होगा पुनः अनिश्चित कालीन हड़ताल
ज्ञात हो कि सरगुजा संभाग कोल माइनस ड्राईवर ऑपरेटर हेलकर कर्मचारी संच छत्तीसगढ़ के द्वारा चन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्र०लि०जगरनाथपुर से 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 15/12/2023 को अनिश्चित कालीन हड़ताल किया गया था जहा तहसीलदार के समक्ष कंपनी ने 10 दिनों के अंदर सभी मांगों पर कार्यवाही करने के लिए लिखित आश्वासन दिया लेकिन आज दिनांक तक 12 सूत्रीय मांगों पर खुद के द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बावजूद कंपनी अपनी बातों से मुकरता दिखाई दे रहा है जिसके कारण आज 10 बजे से सभी ड्राईवर हेल्फर आप्ररेटर कर्मचारी मिलकर चन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्र०लि०जगरनाथपुर कंपनी के वादा खिलाफी और हितग्राहियों के हितों के खिलाफ रहने के लिए पुनः अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए विवश है जिसका जवाब देही चन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्र०लि०जगरनाथपुर होगा।
