हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ ड्राइवरो का फूटा गुस्सा – सूरजपुर।

जिले के तमाम वाहनों के ड्राइवर हड़ताल पर चरमराई आवगमन की व्यवस्था।

मोहन प्रताप सिंह

राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन को लेकर लाए गए नए कानून के खिलाफ सूरजपुर जिले के ड्राइवर हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह से ठप पड़ गया है वहीं ड्राइवरो की हड़ताल से आवागमन सहित कई समस्या उत्पन्न हो गई हैं।

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिंट एंड रन कानून के विरोध में पूरे देश सहित सूरजपुर में ट्रक, डंपर सहित तमाम वाहनों के पहिए थम गए वही तमाम वाहनों के चालकों ने चक्का चाम कर दिया। उनका कहना है कि ये कानून गलत है और इसे वापस लेना चाहिए जिसके तहत चालकों ने अपने-अपने वाहन खड़ा कर दिया है।

क्या है हिंट एंड रन कानून…..?

दरअसल केंद्र सरकार ने अपराध को लेकर नए कानून बनाए हैं, जिसके तहत अगर कोई ट्रक या डंपर चालक किसी को कुचलकर भागता है तो उसे 10 साल की जेल होगी. इसके अलावा 7 लाख रुपये जुर्माना भी देना होगा. पहले इस मामले में कुछ ही दिनों में आरोपी ड्राइवर को जमानत मिल जाती थी और वो पुलिस थाने से ही बाहर आ जाता था हालांकि इस कानून के तहत भी दो साल की सजा का प्रावधान था।

नए कानून के खिलाफ चालकों का फूटा गुस्सा

सरकार के इस फैसले के बाद तमाम वाहन चालकों में भारी आक्रोश है. इनका कहना है कि यह सरासर गलत है। सरकार को यह कानून वापस लेना होगा। इसको लेकर सूरजपुर जिले के तमाम वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर हड़ताल पर शामिल हो गए हैं और हड़ताल में जमकर नारेबाजी कर रहे है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज