डीओ के अनुसार धान का उठाव करना सुनिश्चित करें— कलेक्टर
उपार्जन केन्द्रों में अधिक संग्रहण व अन्य स्थिति में धान खरीदी कार्य बाधित नहीं होना चाहिए— कलेक्टर
खैरागढ़ 3 जनवरी 2024 // कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में धान उठाव एवं चावल जमा करने के संबंध में राईस मील संचालाकों की बैठक ली। उन्होंने राईस मील संचालकों को सोसायटी के माध्यम से धान का उठाव गंभीरता से करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि जितना धान उठाव के लिए डीओ काटा गया है, उसी लक्ष्य के अनुसार धान का उठाव करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी राईस मील संचालकों को धान उठाने में सहयोग प्रदान करने कहा है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बैठक में धान खरीदी से संबंधित विभागीय अधिकारियों और जिले के अनुबंधित मिलर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में सुचारू खरीदी एवं मिलर्स नियमित धान उठाएं। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में अधिक संग्रहण, स्थान अभाव अथवा किसी भी अन्य स्थिति में धान खरीदी कार्य बाधित नही होना चाहिए। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री भुनेश्वर चेलक, डीएमओ श्री चन्द्रपाल दिवान, नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रबंधक श्रीमति नीलिमा ठक्कर, एसडब्लूसी जितेन्द्र भेड़िया, खाद्य निरीक्षक श्री विनोद सागर और राईस मील संचालकगण श्री असलम मेमन, श्री अक्षत चोपड़ा पटेल, श्री अमृत साखला, श्री संदीप पटेल, श्री विक्रांत सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



