राजधानी से जनता तक । तमनार । कौशल साहू । संकुल केंद्र सरायपाली विकासखंड तमनार जिला रायगढ़ के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के बच्चों का दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल -कीड़ा उत्सव का आयोजन 4 जनवरी एवं 5 जनवरी को संकुल केंद्र प्रांगण में किया जा रहा हैl
खेल कूद शिक्षा का एक अभिन्न अंग है एवं मनोरंजन खेलकूद बच्चों के मानसिक शारीरिक दोनों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैl
इसी को आधार बनाते हुए प्राथमिक एवं माध्यमिक खंड के बच्चों का तीन स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा प्री प्राइमरी खेल उत्सव में कक्षा एक एवं दो के बच्चों के लिए मेंढक दौड़, जलेबी दौड़, बुक बैलेंस, स्नेक गेम प्रकार के मनोरंजन खेल प्राथमिक/माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए फुगा पुलाव ,मेंढक रिले, जलेबी दौड़, पुठा दौड़, चैन गेम ,गेंद उठाओ जरा बचके, केकड़ा दौड़ के साथ-साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगाl

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



