जिला के नए कलेक्टर होंगे चंद्रकात वर्मा गांव के सरकारी स्कूल से पढ़कर बने हैं आईएएस…पढ़े पूरी कहानी
खैरागढ़! साय केबिनेट ने अब तक सबसे बड़ा प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कई जिले के कलेक्टरों को इधर से उधर कर दिया है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ के 2017 बैच के IAS चंद्रकांत वर्मा अब खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई जिले के तीसरे कलेक्टर होंगे । मूलत: रायपुर के रहने वाले IAS चंद्रकांत वर्मा ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है।
आपको बता दें कि खरोरा के पास स्थित ग्राम निलजा के रहने वाले चंद्रकांत वर्मा ने यूपीएससी में 352वां रैंक हासिल किया था। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) केटेगरी में उन्हें आईएएस मिल गया। चंद्रकांत के पिता पुलिस में थे। चंद्रकांत की प्रारंभिक शिक्षा गरियाबंद जिला में हुई है। छठवीं से 10वीं तक की पढ़ाई उन्होंने देवभोग के एक सरकारी स्कूल में की है।
चंद्रकांत वर्मा के पांचवीं कोशिश में आईएएस बन पाए हैं।
निलजा गांव में सम्मान समारोह में आये थे डिप्टी सीएम ओपी चौधरी
आईएएस बनने के बाद उनके गांव निलजा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में रायपुर के तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी विशेष रुप से मौजूद थे। इस दौरान चंद्रकांत वर्मा ने अपने आईएएस बनने की कहानी सुनाई थी।
उन्होंने बताया था कि जब वे पहली कक्षा में पढ़ रहे थे तब स्कूल में शिक्षक ने पूछा था कि तुम्हें क्या बनना है। चंद्रकांत तब स्कूल में इस प्रश्न का जवाब नहीं दे पाए तो उन्होंने घर आकर पापा को बताया और पूछा- मुझे क्या बनना है। इस पर उनके पापा ने कहा- मेरा बेटा कलेक्टर बनेगा। चंद्रकांत वर्मा के बताए अनुसार तभी से इन्होंने ठान लिया था कि कलेक्टर बनना है। इसके लिए इन्होंने दिन रात मेहनत की एवं रात-रात जागकर पढ़ाई की है। इनकी तैयारी के लिए घरवालों ने भी खूब त्याग किया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



