रंगारंग प्रस्तुति के साथ स.शि.मं .गंडई का वार्षिक उत्सव संपन्न
////गंडई //// मातेश्वरी गंगई शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर गंडई में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि विद्या देवी भट्ट सेवानिवृत व्याख्याता विशिष्ट अतिथि के रूप में हुलसी जंघेल व हुकुम सिंह यादव अध्यक्ष मातेश्वरी गंगई शिक्षा समिति तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व छात्रा कुमारी मोनिका नेताम पोस्टमास्टर मोहगांव ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, भारत माता, पवित्र ॐ के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य बलराम सिंह ठाकुर द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अतिथियों द्वारा सत्र 2022-23 में कक्षा दशम तक के मेधावी छात्रो को एवं विद्याभारती की राष्ट्रीय कैरम, योगासन प्रतियोगिता में जिन भैया बहिनों ने स्थान प्राप्त किये थे उन्हें विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।सभी अतिथियों द्वारा भैया बहिनों को आशीर्वचन प्रदान किया गया।
तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रमों में बच्चों ने भारतीय संस्कृति के विभिन्न सभ्यता व परंपरा को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दिए जिसमें देशभक्ति नृत्य,रामचरित मानस बालनाटिका, सुवा नृत्य, बस्तरिया नृत्य, राऊत नाचा, डंडा नृत्य, स्वामी विवेकानंद पर आधारित झांकी, योगासन एवं सभी राज्यों की विविधता शामिल थे।
इस कार्यक्रम में मातेश्वरी गंगई शिक्षा समिति के सभी सदस्य विद्यालय के प्राचार्य बलराम सिंह ठाकुर एवं आचार्य दीदियां, भैया बहन व बहुत अधिक संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। आभार प्रदर्शन आचार्य धनऊ राम पटेल ने तथा कार्यक्रम का सफल मंच संचालन लीलाराम साहू ने किया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



