दुल्लापुर में भागवत सुनने पहुंचे भूतपूर्व विधायक कोमल जाँघेल

गंडई । गंडई के नजदीकी ग्राम दुल्लापुर में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन ग्राम वासी बड़े ही हर्षोल्लास आनंदपूर्वक मना रहे है साथ ही शुक्रवार को चौथा दिन रहा । श्रीमद् भागवत कथा सुनने क्षेत्र के भूतपूर्व विधायक एवम भाजपा के संसदीय सचिव कोमल जंघेल पहुंचे जहा कोमल जंघेल ने भागवत कथा का रसपान किए। भागवत कथा में कथा वाचक अश्वनी ( सतानंद ) प्रसाद मिश्रा ने श्री कृष्ण जी के समुद्र मंथन कथा सुनाई । भूतपूर्व विधायक जंघेल ने भक्तजनों के बीच बैठकर कथा का रसपान किए । इस मौके पर कोमलने कहा कि कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। प्रत्येक गांव में कथा का आयोजन करना चाहिए। साथ में इसका अनुश्रवण अपने जीवन में करने की आवश्यकता है। आगे उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म के प्रति लोगों की रूची बढ़ी है इसका नतीजा है कि कई जगह यज्ञ हवन एवं कथा का आयोजन किया जा रहा है आगे उन्होने कहा कि जब भगवान श्री कृष्ण ने विभिन्न रूपों में अवतार लेकर पृथ्वी पर धर्म की रक्षा की साथ ही पापियों का संहार किया ।
इस दौरान चौथा दिन भी कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी।
