जिले में 22, 26 तथा 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित

जिले में 22, 26 तथा 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित

 

खैरागढ़। खैरागढ़
कलेक्टर एवम जिला दंडाधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने आदेश जारी कर 22 जनवरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला में शुष्क दिवस (dry day) घोषित किया है उन्होंने उक्त दिवसों में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के सभी देशी मदिरा दुकान(सी.एस.2घ), विदेशी मदिरा दुकान (एफ.एल.1घ) देशी/विदेशी मदिरा दुकान सी.एस.2 (घघ कम्पोजिट) एवं एफ.एल.3 होटल बार पूर्णत: बंद रहेगें भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के लिये शुष्क दिवस घोषित किया है।

error: Content is protected !!