राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । प्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने के साथ ही अब किरोड़ीमल नगर पंचायत में भी भाजपा की नई नगर सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया। कांग्रेस की नगर पंचायत सरकार के खिलाफ भाजपा ने जो अविश्वास प्रस्ताव लाया था वह आज पूर्ण बहुमत के साथ पारित हो गया। इस तरह किरोड़ीमलनगर नगर पंचायत में कांग्रेस की नगर पंचायत सरकार गिर गई। अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाए गए सम्मेलन में अध्यक्ष हरि किशोर चंद्रा और उपाध्यक्ष मनीष शर्मा को जहां सिर्फ 5 वोट मिले। वहीं अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 10 वोट पड़े। और भाजपा द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाया गया प्रस्ताव पूर्ण बहुमत के साथ पारित हो गया। और भाजपा के नेतृत्व में किरोड़ीमल नगर पंचायत में नये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। अब भाजपा नये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए दावा पेश करेगी

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



