अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलश के साथ घर- घर पहुंचे न्यौता

दुल्लापुर में भागवत कथा का आयोजन 

कृष्ण जन्म दिवस पर झूमते दिखे श्रद्धालुगण

गंगाराम पटेल । गंडई । गंडई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दुल्लापुर में राम मंदिर से शनिवार को रामभक्तो ने बाजे गाजे के साथ अक्षत कलश यात्रा निकाली। इस यात्रा के दौरान घरों घर संपर्क किया गया साथ ही प्रभु श्री राम के जयकारों के बीच घर घर पूजित अक्षत व अयोध्या में राम मंदिर विराजित होने के कारण घर घर आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को घर में दीपावली मनाने का आग्रह किया साथ ही जय श्री राम के जयकारे गूंजते दिखे ।

अक्षत कलश यात्रा ग्राम वासियों ने बड़े ही धूमधाम आनंदमय से प्रभात सुबह 5 बजे निकाली । यह यात्रा सामुदायिक भवन , पुराना दैहान,महावीर चौक , नया दैहान पारा , डीलवा पारा सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण किए। यात्रा में शामिल हुए महिलाए पुरुषों बच्चो ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों और आसपास के मंदिरों में पूजा पाठ करने अपील की गई।

माताएं बहनें सिर में कलश रख गांव में किए भ्रमण

माताएं बहनें अपने घरों में सुबह जल्दी से स्नान कर प्रभात के समय अपने घरों में कलश को फूल मालाओं से सजा कर यात्रा के दौरान महिलाएं अपने सिर में कलश लेकर गांव का भ्रमण किए ।

गांव में नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन 

अक्षत कलश समापन बाद श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। दुल्लापुर गांव में ग्राम वासियों के अथक परिश्रम प्रयासों से नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तरह शनिवार को पांचवा दिन रहा जहा सूर्यवंश, चंद्रवंश कथा,कृष्ण जन्म कथा रहा। इस भागवत में कथावाचक के रूप में अश्वनी प्रसाद मिश्रा ने किया। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथावाचक मिश्रा ने आयोजन में उपस्थित श्रद्धालुओं को सूर्यवंश चंद्रवंश कथा ,कृष्ण जन्म कथा का रसपान कराए ।

 कृष्ण जन्म कथा में जोरो शोरो से नाचे भक्तगण

कृष्ण जन्म कथा में एक नन्हे बच्चे को कृष्ण का अवतार वस्त्र धारण कराकर कृष्ण जन्म दिवस मनाया । इस जन्म दिवस पर महिलाए पुरुषों ने बाजे गाजे के साथ श्री कृष्ण जी के छट्टी कार्यक्रम को बड़ी ही धूमधाम आनंदमय मनाया । चारो तरफ जय श्री कृष्ण,राधे कृष्ण व अन्य जयकारे के साथ श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए ।वही आज रविवार को बाल चरित्र, रूखमणी विवाह का आयोजन होगा ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!