महामहिम राज्यपाल के द्वारा सम्मानित हुए जिले के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर….

राजधानी से जनता तक  जिला प्रमुख पवन तिवारी ।  कबीरधाम । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा राजभवन के दरबार हाल में दिनांक 11 जनवरी 2024 को राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अथिति राज्यपाल महामहिम माननीय श्री विश्व भूषण हरिचंदन, श्री बृजमोहन अग्रवाल जी स्कूल शिक्षा मंत्री एवं पदेन अध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, राज्य कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, राज्य मुख्य आयुक्त श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी, स्कूल शिक्षा विभाग सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी जी, राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी जी के गरिमामयी उपस्थिति रही!

राज्य पुरस्कार जांच शिविर वर्ष-2022-23 में सफल स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर को राज्यपाल महोदय द्वारा राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया! जिसमें कबीरधाम जिले से रोवर लीडर विजय कुमार साहू के नेतृत्व में 32 गाइड, 19 स्काउट, 05 रोवर शामिल हुये!

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि स्काउट-गाइड का मुख्य उद्देश्य देश की सेवा करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘युवा आवाज विकसित भारत- 2047 नामक एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान को सफल बनाने में आप लोगों की महती भूमिका है। आप आगे बढ़े और देश व समाज को आगे बढ़ाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करें।

नई चीजें सीखने में करती है मदद

अलंकरण समारोह में राज्यपाल ने कहा कि स्काउटिंग एक ऐसी विधा है, जो नई नई चीजें सीखने में मदद करती है और विनिता परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए प्रेरित करती है। स्काउटिंग विभिन्न अतिविधियों के माध्यम से उच्च चरित्र मूल्यों और आदलों का पालन करते तुम अपना काम आसानी से करना सिखाती है। लंबी पैदल यात्रा, ट्रैकिंग, आपदा प्रबंधन साहसिक कार्यक्रम पर्वतारोहण प्रकृति अध्ययन आदि कार्यक्रमों के माध्यम से युवा लड़को और लड़कियों के समय विकास में योगदान देता है। प्रतिज्ञा लेने ने के तुरंत बाद स्काउट और गाइड को पहले अपने फिर अपने परिवार के लिए उपयोगी होने की सीख दी जाती है और उन्हें अनुशासित तथा समर्पित तरीके से राष्ट्र कि सेवा करने के लिये प्रशिक्षित किया जाया है!

राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट गाइड, रोवर रेंजर को जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त महेन्द्र कुमार गुप्ता,सहायक संचालक सतीश यदु व यूआर चंद्राकर, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अजय चंद्रवंशी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत कुमार गुप्ता, स्काउट मास्टर हेमधर साहू, रेंजर लीडर परमेश्वरी साहू, रेंजर लीडर तामेश्वरी परते, स्काउट मास्टर नीलम यदु, संजू मिश्रा,भगवती हथिले, रेंजर लीडर सोनाली चंद्रवंशी, सहायक रोवर लीडर प्रिय प्रकाश साहू एवं समस्त स्काउटर गाइडटर ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज