खुज्जी से अयोध्या तक पद यात्री बृजेश का छुईखदान में हुआ स्वागत
////छुईखदान //// 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्री राम चंद्र जी के भव्य मंदिर का उद्धघाटन होगा । जहां पूरा देश आज राम मय है व सभी राम भक्त इस अवसर पर अनेकों माध्यम से श्री राम जी का स्वागत करने में लगे हुए है वही खुज्जी के एक 26 वर्षीय युवा बृजेश जैन संकल्प हिन्दू राष्ट्र का लिए खुज्जी से अयोध्या के लिए पैदल यात्रा में निकल चुके है पद यात्री बृजेश प्रातः 8 बजे खुज्जी से रवाना हुए थे जो प्रातः 10 बजे छुईखदान पहुंचे जहा नगर वासीयो ने बैंड बाजे व फूल मालाओं के साथ बृजेश का स्वागत किया व जय श्री राम के नारों व राम नाम के जाप के साथ छुईखदान शासकीय महाविद्यालय तक पैदल चले जहां महाविद्यालयीन छात्रों ने इस अवसर पर बृजेश का स्वागत किया व छात्रों ने आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम जी के आगमन पर अपने अपने गावो में भजन कीर्तन कर दीप जलाकर दीपावली माना कर प्रभु श्री राम जी के आगमन का उत्सव मनाएंगे

Author: Rajdhani Se Janta Tak



