कोयले में चारकोल, आयरन ओर फाइन्स में पानी, स्पंज आयरन में डस्ट

राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । कोयले, आयरन ओर फाइन्स और स्पंज आयरन में मिलावट का नया सिस्टम शुरू हो चुका है। कुछ भी न तो बंद हुआ न ही कम हुआ है। केवल ठिकाने और लोग बदल गए हैं और काम पहले से भी ज्यादा बड़े स्तर पर हो रहा है। एक प्लांट से दूसरे प्लांट माल निकलता है और रास्ते में किसी ढाबे या प्लॉट में मिक्सिंग हो जाती है। गंतव्य पर पहुंचने पर पता चलता है कि मिलावट भी कर दी और मात्रा भी कम हो गई।

 

खनिजों की तस्करी के इस नए संगठित अपराध को एक ताजा उदाहरण से समझते हैं। थाना पूंजीपथरा में बुधवार को धारा 34, 420 आईपीसी के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। सिंघल इंटरप्राइजेस प्रालि तराईमाल के वरिष्ठ सुरक्षा एवं सतर्कता प्रबंधक दीपक दास ने लिखित शिकायत की। एमएसपी स्टील जामगांव से महाराज ट्रांसपोर्ट की गाड़ी क्रमांक सीजी 13 एलए 4525 में आयरन ओर पैलेट लोड करके सिंघल इंटरप्राइजेस भेजा गया। रविवार सुबह गाड़ी लोड करते समय निकले कांटा पर्ची में 63.230 एमटी वजन था। जब गाड़ी डेस्टिनेशन में पहुंची तो वहां अनलोडिंग प्वाइंट में केमिस्ट को खनिज की मात्रा कम होने का संदेह हुआ। पूछताछ की तो ड्राइवर सोनू कुमार भाग गया। तब दोबारा कांटा कराया गया जिसमें करीब 50 एमटी माल ही निकला। मतलब 12 टन माल कम था जिसकी कीमत करीब सवा लाख रुपए है। जांच करने पर पता चला कि एमएसपी का कांटा ऑपरेटर धीरज मिश्रा की सांठगांठ से यह खेल हुआ है। पूंजीपथरा थाने में दोनों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। इस घटना के अलावा ऐसी कई घटनाएं पूंजीपथरा और चक्रधर नगर थाना क्षेत्रों में घटी है। कोयले की गाड़ी प्लांट पहुंचने के पहले किसी प्लॉट में खाली हो जाती है, फिर वहां से चारकोल मिक्सिंग के बाद कोयला रवाना होता है। प्लांट के पास कोयले को स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता।

फाइन्स में पानी डालकर बढ़ाते हैं वजन

कोयले में चारकोल मिक्स कर वजन बढ़ाया जाता है। ठीक इसी तरह आयरन ओर फाइन्स की कुछ मात्रा खाली करने के बाद इसमें पानी डाल दिया जाता है। इससे वजन कवर हो जाता है। स्पंज आयरन में ब्लैक डस्ट मिलाकर भारी कर दिया जाता है। पूंजीपथरा रोड और संबलपुरी रोड में कई ऐसे ढाबे, खाली प्लॉट हैं जहां ये काम हो रहा है। उद्योगपति इस खेल से बेहद परेशान हैं। किसी भी ढाबे में न तो पुलिस कार्रवाई करती है और न खनिज विभाग।

 

जीपीएस से खोज लिया स्पॉट

पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में एक और ऐसी घटना सामने आई है। हमीरपुर रोड स्थित एक प्लांट से गाड़ी आयरन ओर लेकर पूंजीपथरा के एक उद्योग के लिए निकली। इसमें जीपीएस लगा था, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी ब्रेक डाउन दिखाकर दो दिन तक पूंजीपथरा में एक प्लॉट में खड़ा रखा। इसके बाद जब प्लांट पहुंचा तो वहां से शिकायत आई कि माल मिलावटी और वजन में कम है। तब पूंजीपथरा थाने में शिकायत की गई और पुलिसकर्मियों के साथ जीपीएस ट्रैकर से उस प्लॉट तक पहुंचे। वहां डंप किया हुआ आयरन ओर मिला। पुलिस ने कुछ पतासाजी की तो प्लॉट किसी नेता का निकला। इसके बाद पुलिस ने कहा कि चुपचाप माल उठवा लें, कार्रवाई नहीं होगी। यह खेल घरघोड़ा, तमनार में भी चल रहा है।

अब किसके नियंत्रण में कारोबार

सरकार बदलने के साथ ही खनिज तस्करी के कारोबार का निजाम भी बदल जाता है। कांग्रेस सरकार के समय इस खेल को कंट्रोल करने वाला कोई और था जो अब खामोश है। सवाल यह है कि अब भाजपा सरकार के दौर में किसके हाथ में डोर है। कहा जा रहा है कि पहले से भी बड़े पैमाने पर काम शुरू हो चुका है। जो विरोध करता है उसके साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। बीते दिनों एक प्लांट में काम करने वाले लैब केमिस्ट की उसके घर से बुलाकर पिटाई की गई। इसकी शिकायत चक्रधर नगर थाने में की गई थी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
January 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!