संगीत नगरी के युवा संभव लुनिया ने अपने भाई वैभव लुनिया की रचना को सुरों में पिरोया
खैरागढ़:- तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में प्रतिष्ठित होने जा रहे प्रभु लला के मंदिर को लेकर आम जन मानस में गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में नगर के भजन गायक संभव लुनिया के प्रभु श्री राम के आगमन के भजन की लॉन्चिंग राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडे ने लोनिवि के विश्राम गृह में की। सांसद पांडे ने इस दौरान जैन युवा संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर को उत्साह का वातावरण है। ऐसे में यह गर्व का विषय है कि संगीत नगरी के युवा संभव लुनिया ने अपने भाई वैभव लुनिया की रचना को सुरों में पिरोया है। भजन बहुत ही भाव विभोर करने वाला है। इसे न केवल सुनें बल्कि जन जन तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने का काम करें। इस दौरान पार्षद अजय जैन, मनोहर चंदेल, संभव लूनिया, वैभव लुनिया, मनोज सांखला छुईखदान, पंकज खत्री, पीयूष छाजेड़, अक्षत छाजेड़, अमन सांखला, आयुष जैन, अभिषेक सांखला, नमन डाकलिया, मयंक बोहरा रौनक डाकलिया, लक्ष सांखला, अंकित सिंह राजपूत जैन यूथ क्लब के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में शिवम ताम्रकार, यादव, अमन पटवा सहित श्री राम गौ सेवा समिति के सदस्य मौजूद थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



