नगर पालिका परिषद खैरागढ़ की स्व-सहायता समूह के जयश्री ताम्रकार दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड समारोह में करेगी शिरकत

नगर पालिका परिषद खैरागढ़ की स्व-सहायता समूह के जयश्री ताम्रकार दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड समारोह में करेगी शिरकत

 

खैरागढ़। खैरागढ़ नगर पालिक परिषद् की महिला सफाई कर्मी 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शिरकत करेंगी चयनित स्व-सहायता समूह की जयश्री ताम्रकार पिछले कई वर्षों से नगर पालिका में सफाई सुपर वाइजर का कार्य कर रही हैं इनका चयन भारत सरकार की ओर से किया गया है इनको स्व-समूह की को गणतंत्र दिवस परेड में विभागीय खर्च पर दिल्ली ले जाया जायेगा महिला स्व-सहायता की महिला चयन होने के बाद काफी खुश हैं उन्होंने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रही है इस करण उनको चयन कर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने आमंत्रित किया है इनके चयन होने के बाद नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा एवं सीएमओ प्रमोद शुक्ला एवम PIU शरद पांडे ने शुभकामनाएं दी है नगर पालिक परिषद् खैरागढ़ की स्व-सहायता समूह की स्वच्छा दीदी धरमपुरा में स्थित SLRM सेंटर से मति जयश्री ताम्रकार दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शिरकत करेंगी।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज