श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह उपलक्ष्य में पहाड़ी कोरवा परिवारों को दीप एवं ध्वज का किया गया वितरण..

राजधानी से जनता तक|कोरबा| 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या में रामजन्म भूमि पर निर्मित अलौकिक एवं भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की गूंज पूरे भारत में सुनाई दे रही है, एवं इस हेतु अयोध्या के मंदिर मे जिस प्रकार की वृहद तैयारियॉ हो रही है, इसी तारतम्य 21 जनवरी को भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत अजगरबहार के ग्राम दलदली और टोंकाभांठा गांव पहाड़ी कोरवा परिवारो से मुलाकात कर घर-घर दीप एवं श्री राम जी का ध्वजा भेंट की एवं मिठाई बाटी गई,

पहाड़ी कोरवा के परिवारों ने जय श्री राम के नारे लगाई और उनके चेहरे में एक अलग खुशी के लहर देखने को मिला, भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश सहप्रभारी मो.आरिफ खान ने अपील करते हुए कहा की “22 जनवरी को सभी प्रभु श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को धूमधाम से दीपावली के तुल्य ही मनाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करें। इस कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष ताज़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष सैदर खान, गढमंडल मंत्री रितेश गुप्ता, पूर्व सरपंच लवभूषण, रंजन सिन्हा, राकेश अग्निहोत्री (बबलू) एवं अन्य पदाधिकारी एवं गांव के लोग उपस्थित थे।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज