बोईरडीह में रामलला प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर निकला शोभायात्रा


बरमकेला: भारतवर्ष के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा जिस प्रकार आज अयोध्या में प्रभु श्री राम जी विराजमान हो रहे है वही अपने प्रभु के आगमन पर बोईरडीह में दोपहर से ही राम नाम के गीतों से डीजे की धुन पर झाकीयो के साथ शोभा यात्रा निकाल पूरे गांव का भ्रमण किया। तो वही गांव के हर घरों में रंगोली के साथ कलश स्थापना कर प्रभु श्री राम,माता सीता,लक्ष्मण और हनुमान जी का घर-घर पूजा अर्चन किया गया तो वही शाम को गांव के गली गली दीप से पूरा गांव जगमगा उठा। रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मंदिरों के साथ चौक चौराहे पर कीर्तन मंडली के द्वारा मंदिरों में भजन कीर्तन कर चौक चैराहे पर किया गया। तो वही बोईरडीह समितियों के द्वारा भक्तों को खीर बूंदी खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। बोईरडीह ग्रामवासियों में भारी उत्साह का माहौल देखा गया। मानो बोईरडीह गांव अयोध्या कस लागत हे, गली गली सुंदर महकत हे, घर घर कलश सजे हे। जय श्री राम जय श्री राम।।

Bhuvan Chauhan
Author: Bhuvan Chauhan

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज