हाइलाइट्स
सीएनजी कारों का माइलेज पेट्रोल डीजल गाड़ियों से ज्यादा होता है.
हालांकि सीएनजी कारों में पावर कम होती है.
सीएनजी कारों की मेंटेनेंस ज्यादा करनी होती है.
नई दिल्ली. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब लोग सीएनजी कारों की तरफ बढ़ते जा रहे हैं. कंपनियां भी अपनी लगभग सभी कारों के सीएनजी मॉडल भी लॉन्च कर रही हैं. इन कारों को लेने के पीछे सबसे बड़ा कारण इनका माइलेज होता है. पेट्रोल या डीजल के मुकाबले सीएनजी कारें माइलेज अच्छा देती हैं. साथ ही सीएनजी की कीमत भी दोनों फ्यूल से कम है. हालांकि इन कारों को लेने के कुछ समय बाद ही लोगों की शिकायत होती है कि गाड़ी ने शुरुआत में जो माइलेज दिया था वो बाद में नहीं मिला. हालांकि इसके पीछे कुछ लापरवाही तो कुछ भूलवश की गई चीजें होती हैं जो कार के माइलेज को कम कर देती हैं.
यदि आप भी सीएनजी कार के मालिक हैं और अपनी गाड़ी के कम माइलेज से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें यदि आप अपनी रोजमर्रा की ड्राइविंग में शामिल करेंगे तो कार माइलेज पहले से भी बेहतर देगी. आइये जानते हैं क्या हैं वो तरीके.
ओवरलोडिंग से बचें
सीएनजी पर कार के इंजन की पावर पेट्रोल या डीजल के मुकाबले कम मिलती है. ऐसे में यदि आप कार को ओवरलोड कर के चलाएंगे तो इंजन पर काफी लोड आएगा और ये फ्यूल की ज्यादा खपत करेगा. इससे कार का माइलेज तेजी से गिरेगा.
ओवरस्पीडिंग न करें
कार को औसत स्पीड यानि 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार पर न चलाएं. यदि कार को आप इससे ज्यादा स्पीड पर चलाते हैं तो इंजन का फ्यूल कंजम्पशन दोगुने तक हो जाता है और ये कार के माइलेज के लिए बेहद खराब स्थिति होती है.
सीएनजी किट और कार की सर्विस
सीएनजी किट के साथ ही कार की सर्विस भी समय पर करवानी जरूरी है. कार का इंजन ऑयल और फिल्टर यदि नया होगा तो कार का इंजन स्मूथ रहेगा. इसी के सीएनजी किट को जरूर चेक करवाएं. इसमें कई बार हल्का सा लीकेज होने पर भी माइलेज काफी कम हो जाता है. साथ ही लीकेज होने से आग लगने का खतरा भी रहता है.
एयर प्रेशर
कार के टायरों में एयर प्रेशर सही रखें. क्योंकि यदि कार के टायरों में हवा कम होगी तो फ्रिक्शन यानि सड़क के साथ घर्षण ज्यादा होगा और कार को खींचने के लिए इंजन को ज्यादा जोर लगाना होगा. इससे कार ज्यादा सीएनजी की खपत करेगी.
एयर फिल्टर को समय पर बदलें
आपकी कार का इंजन भी सांस लेता है और ये हवा एयर फिल्टर के जरिए होकर आती है. ऐसे में यदि कार का एयर फिल्टर गंदा होगा और इसमें से हवा सही तरीके से नहीं आएगी तो इंजन पर काफी ज्यादा लोड आएगा और ये मिसिंग भी कर सकता है. ऐसे में सीएनजी की खपत भी बढ़ जाएगी. इसलिए एयर फिल्टर को समय पर रिप्लेस करना जरूरी है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Cng car
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 13:04 IST


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है