RTI में खुला जमनीपाली टोल का भ्रष्टाचार — झामलाल साहू बोले, “नियमों की उड़ रही धज्जियां”

राजधानी से जनता तक /योगेन्द्र राठौर

कोरबा। कोरबा–चांपा नेशनल हाईवे 149B पर स्थित जमनीपाली टोल प्लाजा एक बार फिर विवादों के घेरे में है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष झामलाल साहू ने टोल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “UVA इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड” कंपनी टोल संचालन में करार की शर्तों का खुला उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है।

RTI में खुलासा — 80 कर्मचारियों की जगह मात्र 30 से 40 कार्यरत

भाजपा नेता झामलाल साहू ने बताया कि उन्होंने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत टोल संचालन से जुड़ी जानकारी मांगी थी, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार, टोल प्लाजा में 80 कर्मचारियों का स्वीकृत सेटअप है, लेकिन सिर्फ 30 से 40 कर्मचारी ही कार्यरत हैं।

सुरक्षा के लिए 6 गनमेन की नियुक्ति का नियम है, परंतु एक भी गनमेन मौके पर मौजूद नहीं है.

कर्मचारियों के साथ अन्याय और मानदेय में गड़बड़ी

साहू ने बताया कि कंपनी द्वारा कर्मचारियों को पेपर में 19,000 से 26,000 रुपये मानदेय दिखाया जा रहा है, जबकि वास्तविक भुगतान केवल 10 से 12 हजार रुपये किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “यह न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है बल्कि कर्मचारियों के साथ खुला शोषण और अन्याय है।”

स्थानीय वाहन चालकों से अधिक वसूली और अभद्र व्यवहार

भाजपा नेता ने आगे बताया कि टोल प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों और स्कूल वाहनों से अधिक वसूली की जा रही है, जबकि नियमों के अनुसार उन्हें छूट दी जानी चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि एक आदिवासी जनप्रतिनिधि से टोल कर्मचारियों ने अपशब्द और दुर्व्यवहार किया है।

“इस मामले में हम एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कराएंगे,” साहू ने कहा।

जल्द होगा आंदोलन

साहू ने चेतावनी दी कि यदि टोल प्रबंधन द्वारा स्थानीय जनता और स्कूल वाहनों को नियम अनुसार छूट नहीं दी गई, तो वे धरना और आंदोलन करेंगे।

उन्होंने जिला प्रशासन और NHAI से मांग की है कि UVA इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ जांच कर कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाए और सभी अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है