छुईखदान | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छुईखदान नगर इकाई द्वारा छुईखदान की नयी कार्यकारिणी शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर मे घोषित की गयी |

भारत माता की जयकारो के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गयी | जिसमे विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री अमन ब्रिज नामदेव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन भगत की उपस्तिथि मे नविन कार्यकारिणी की घोषणा की गई ।
विजय लक्ष्मी पंसारी पुनः अध्यक्ष के रूप मे पद प्राप्त हुआ, जिसमे निर्वाचित नगर अध्यक्ष ने नगर मंत्री के रूप मे ओम महोबिया को बनाया एवं नगर सहमंत्री मे लक्की चंद्राकर, द्वारका देवांगन, हेमा देवांगन, खेमराज पाल सहित पूरी कार्यकारिणी की घोषणा की ।
नवनिर्वाचित नगर मंत्री से सभी का अभिवादन किया जिसमे बड़ी संख्या मे तुषार जंघेल, नित्या वैष्णव, सागर श्रीवास्तव, अर्णव सिंह, एकलव्य श्रीवास, प्रवीण नेताम,देवानंद, टीकम रजक, निश्चय कमड़े,सोमदेव, मयंक अन्य कार्यकर्ता ने अपनी सहभागिता निभाई | खैरागढ़ की इकाई के नगर मंत्री एवं उनके कार्यकर्ता भी उपस्तिथ रहे |
