रायपुर। 3 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय मुकाबले के लिए यातायात पुलिस रायपुर ने व्यापक ट्रैफिक एवं पार्किंग प्लान जारी किया है। अलग-अलग जिलों से आने वाले दर्शकों की भीड़ और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के कई मार्गों में विशेष बदलाव किए गए हैं। यातायात पुलिस के अनुसार रायपुर शहर के दर्शक तेलीबांधा तिराहा से NH-53 और सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए साईं अस्पताल एवं सेंध तालाब पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। वहीं बिलासपुर, बलौदाबाजार और खरोरा की ओर से आने वाले दर्शकों को रिंग रोड-3, विधानसभा चौक और मंदिर हसौद मार्ग से होकर परसदा एवं कोसा पार्किंग में व्यवस्था की गई है।


जगदलपुर-धमतरी मार्ग से आने वाले दर्शक अभनपुर, मंत्रालय चौक और सेंध तालाब मार्ग से स्टेडियम तक पहुँचेंगे, जबकि दुर्ग-भिलाई से आने वालों के लिए टाटीबंध, पचपेढ़ीनाका और NH-53 से नया रायपुर मार्ग निर्धारित किया गया है। महासमुंद-सरायपाली से आने वाले दर्शक सीधे आरंग होकर स्टेडियम पहुँचेंगे। पासधारी वाहनों के लिए नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम पार्किंग A से G तक विशेष पहुँच मार्ग तय किया गया है। वहीं नया रायपुर क्षेत्र में 12 बजे दोपहर से रात 1 बजे तक मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
स्टेडियम में शराब, सिगरेट, बोतल, डिब्बे, धारदार वस्तुएँ, बड़े बैग, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्प्रे, सिक्के और अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाने पर रोक रहेगी। पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्ग और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें ताकि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।



