-: सड़क में है गड्ढे या गड्ढे में है सड़क :-

बरसते बारिश में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन:नगर की सड़कों में व्याप्त गड्ढों का किया विरोध
दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
खैरागढ़। लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क के गहरे गड्डों में हुए जलभराव में धान रोपकर कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बरसते पानी मे कांग्रेसियों ने धान का थरहा लगाया इतवारी बाजार मुख्य मार्ग पर बने गड्ढों पर धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही जिले का एक मात्र स्कूल केंद्रीय विद्यालय उस रास्ते मे चलो तो ऐसा लगता है की रोड मे गड्डे है या गड्डे मे रोड है सड़क की मरम्मत की मांग की है यही नहीं उक्त गढ्ढे पर दोपहिया वाहन चालक व छात्र-छात्राएं सायकल से प्रतिदिन गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रही है।
मनराखन देवांगन ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका द्वारा उक्त सडक का मरम्मत नहीं कराया जा रहा है यह सड़क के साथ-साथ शहर की कई मार्गों के जर्जर व गढ्ढे होने पर भी प्रशासन का ध्यान नही देना समझ से परे है गड्ढा मुक्त अभियान के दौरान भी इस सड़क के गड्ढे नहीं भरे गए आय दिन तिराहा होने से लोडेड गाड़ी का आना जाना लगा रहता है जिससे दिन भर रोड जाम भी हो जाता है इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढा है थोड़ी सी ही बारिश में ये सड़कें डूब जाती है. बारिश के दिनों में कीचड़ होने के कारण लोगों को सड़कों पर चलने में काफी दिक्कतें होती है कई बार लोग गिर जाते हैं प्रदर्शन के सुचना मिलते प्रशासन ने यहाँ जीरा गिट्टी डालकर खाना पूर्ति की है लेकिन हमें इसका स्थाई समाधान चाहिए उन्होंने आगे कहा कि इसका स्थाई समाधान नहीं होने पर हम उग्र आंदोलन करेंगे और विधायक खैरागढ़ के माध्यम से सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे इस आंदोलन के माध्यम से हम भाजपा सरकार और स्थानीय प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं।
जिला पंचायत सभापति विप्लाव साहू ने कहा की स्टेट हाइवे क्रमांक पांच मे बनी यह सड़क भजपा कार्यकाल की भर्रासाही का नमूना है चंद किलोमीटर के करोड़ो रुपये के अबाँटन मे घटिया सड़क का निर्माण हुआ था। 100 गांव के बाजार मुख्यलय मे स्कूल कॉलेज वाले इस रोड को इस हाल मे देखना दुःख दाई है।
वार्ड पार्षद दीपक देवांगन ने कहा कि खैरागढ़ की सड़क कई वर्षो से बर्बाद है बारिश के दिनों में इन सड़कों पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है कोंग्रेसी का आरोप है कि सड़कों पर कोई सुधार नहीं हो रहा है सभी सड़कें समय से पहले उखड़ चुकी हैं साथ ही धरमपुर से लालपुर रोड इतना जर्ज़र और गड्डे हो गया है पैदल चलने मे भी परेशानी होता है कई आंदोलन कई प्रदर्शन के बाद भी हालात वैसे ही बने हुए हैं बेशक कागजों में सड़कों को सुधारा जा रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है
भाजपा सरकार होस मे आओ स्थानीय प्रशासन होस मे आओ सड़क की मरम्मत जल्द करो भाजपा सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी, प्रशासन सत्ता सरकार की चापलूसी बंद करो आप जनता की प्रशासक को जनता के हित के लिए काम करो और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद, विधायक यशोदा वर्मा जिंदाबाद के नारे लगे।
विरोध प्रदर्शन में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, रज्जाक खान, दिलीप लहरे, सुमित टांडिया, सोनू ढीमर पूरन सारथी, भारत चंद्राकर, यादव सारथी शेखर दास, समीर कुरैसी, सुमित जैन, नदीम मेमन, राजा सोलंकी, गोपी रजक, हरी दर्शन ढीमार, आकाश सारथी, विनोद सिन्हा, प्रदीप अग्रवाल, नरेश सिन्हा, राजा रजक, कन्हैया राजक, अनूप पटेल, अनिल पटेल, दिनेश पटेल, तेजू राम, रुतन पटेल, जित्तू पटेल, जग्गू पटेल, जागेसार पटेल, मोनू पटेल, फुलेश पटेल, दिलीप कुमार सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
