अनुराज साहू जिला ब्यूरो चीफ सारंगढ़ बिलाईगढ़ राजधानी से जनता तक

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम कोतरी के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं शाला प्रबंध समिति के सदस्यों की संयुक्त सोच ने विद्यालय में नवाचार की एक अनूठी रीति आरम्भ की है! जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का प्रतिमाह सामूहिक रूप से जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, साथ ही विद्यार्थियों की शाला के प्रति जुड़ाव को और घनिष्ठ करने के दृष्टिकोण से अनवरत विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं को भी आकर्षक उपहार प्रदान किए जाते हैं! इसके साथ ऐसे छात्र छात्राओं जिन्होंने उस माह में शैक्षणिक (मूल्यांकन, आकलन) या सह शैक्षणिक (रंगोली, चित्रकला, खेल आदि) गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो, को भी उत्साहवर्धन हेतु विभिन्न विद्यार्थी जीवनोपयोगी संसाधनों से सम्मानित किया जाता है! इतना ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना जाति प्रमाण पत्र को भी छात्रों को लैमिनेट कर निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि पालकों के साथ ग्रामीण जनों में भी प्रशासकीय कार्यों की सहजता एवं सरलता का प्रसार हो सके! उपरोक्त तमाम गतिविधियों में शाला प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुनीता साहू, के अलावा आशा अजय, गायत्री मानिकपुरी, वृंदा मानिकपुरी, चंद्रकुमारी यादव, गोपाल दास, गंगा दास, दिलेश्वरी यादव व शिक्षकगण विशिकेशन सिदार, डोल नारायण पटेल, दीनबंधु पटेल, श्रीमती सुनीता महेश, ममता देवांगन एवं दीपक भगत का उल्लेखनीय सहयोग रहा!
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



