एयरपोर्ट में हुआ टेक्सी विवाद,समझाइस के बाद हुआ मामला शांत

राजधानी से जनता तक|रायपुर| स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में सवारी बैठाने के नाम पर टैक्सी चालकों के बीच आए दिन विवाद के साथ मारपीट करने की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसे ही एक मामले में शनिवार को एयरपोर्ट से टैक्सी संचालन करने वालों का बाहर से आकर सवारी बैठाने वाले एक टैक्सी चालक के साथ जमकर विवाद होने का वीडियो वायरल हो रहा है।

टैक्सी चालकों का थाने के अंदर भी विवाद जारी रहा। हालांकि पुलिस ने किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की, वहीं टैक्सी चालकों को विवाद नहीं करने की हिदायत दी है।

पुलिस के मुताबिक, बाहर से टैक्सी लेकर आए एक टैक्सी चालक के साथ एयरपोर्ट से टैक्सी चलाने वाले ड्राइवरों के साथ विवाद होने की घटना सामने आई है। एयरपोर्ट में सवारी बैठाने पहुंचे टैक्सी चालक ने पुलिस को बताया कि पैसेंजर ने ऑनलाइन बुकिंग की थी, इस वजह से वह पैसेंजर को लेने एयररपोर्ट पहुंचा था। फ्लाइट से रायपुर पहुंचे पैसेंजर को वह अपनी टैक्सी में बैठा रहा था। इस दौरान एयरपोर्ट से टैक्सी चलाने वाले ड्राइवरों ने उसे घेर लिया और सवारी ले जाने की बात को लेकर विवाद करने लगे।

एयरपोर्ट के बाहर टैक्सी चालकों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होने पर एयरपोर्ट प्रबंधन अपना पल्ला झाड़ लेता है। शिकायत करने पर एयरपोर्ट प्रबंधन टैक्सी चालकों के साथ यात्रियों को पुलिस का मामला बताकर उन्हें चलता कर देता है। टैक्सी चालकों के बीच विवाद की वजह से यात्री परेशान होते हैं। सवारी बैठाने के नाम पर टैक्सी चालक यात्रियों से विवाद करने के साथ बदसलूकी करते हैं। ऐसे विवाद के चलते एयरपोर्ट से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की छवि पर भी असर पड़ता है।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज