जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मंडावी ने रविवार को छिंदगढ़ विकासखंड मुख्यालय स्थित बस्तर सेवक मंडल बाल गृह (बालक), छिंदगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल गृह में रह रहे बच्चों से आत्मीय संवाद स्थापित किया और उनकी पढ़ाई-लिखाई, दिनचर्या तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पोटाकेबिन पाकेला का भी निरीक्षण किया।
श्री मंडावी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व, नियमित अध्ययन, अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण पर महत्वपूर्ण सीख दी। उन्होंने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियाँ कभी भी सफलता में बाधा नहीं बनतीं, बल्कि व्यक्ति को और अधिक मजबूत करती हैं।
निरीक्षण के दौरान डीईओ ने संस्था प्रबंधन को अध्ययन के अनुकूल माहौल बनाए रखने तथा बच्चों की आवश्यक जरूरतों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




