कटघोरा अंबिकापुर मार्ग में सड़क से उतर खाई में गिरी कार,चालक की हुई मौत, अन्य युवक गंभीर रूप से घायल

राजधानी से जनता तक कोरबा

कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर बुधवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। मदनपुर मोड़ के पास मोरगा चौकी क्षेत्र में एक बलेनो कार खाई में गिर गई, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में सवार दो लोग भिलाई से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। मदनपुर मोड़ के निकट चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय अंकित विश्वकर्मा, निवासी अंबिकापुर, के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक का नाम विवेक चंद (21) है, जो गंभीर अवस्था में है। दोनों युवक अंबिकापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल विवेक चंद को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है