कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया

चरण सिंह क्षेत्रपाल

राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आम का पौधा रोपण किया।साथ ही अधिकारी व कर्मचारीयों ने भी परिसर में अमरूद, जामुन, और रूद्राक्ष का पौधा रोपण किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी।साथ ही सभी से अपने घरों और आस-पास क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील कि।

उन्होंने कहा कि आने वाले मानसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें। और अपने घर, आस-पास के परिवेश, गांव और शहरों और जंगलों को खूब हरा-भरा बनाए। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण का का उद्देश्य पर्यावरण और प्रकृति का संरक्षण करना है। प्रकृति के दोहन से वातावरण का तापमान बढ़ता है। इससे लोगों को प्राकृतिक आपदा व जल संकट जैसी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने हर साल बरसता के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाने और देखभाल व संरक्षण के लिए संकल्प लेने को कहा। वृक्षारोपण से जलवायु संतुलन बरकरार रहता है।साथ ही आस-पास शुद्ध वातावरण और हरियाली भी बनी रहती है। वृक्षों से हमें सिर्फ छाया ही नहीं बल्कि शुद्ध वायु ओर फल- फूल आदि भी मिलते हैं। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर द्वय राकेश गोलक्षा, पंकज डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर राम सिंग सोरी, सहायक संचालक उद्यानिकी मिथिलेश देवांगन सहित कलेक्टर परिसर में विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है