नियद नेल्ला नार क्षेत्र के अधूरे कार्य होंगे प्राथमिकता से पूर्ण – कोंटा ब्लॉक में आंगनवाड़ी, स्कूल, पीडीएस भवनों पर तेज होगी कार्यवाही

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा -जिले में विभिन्न विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने कड़ी नाराज़गी जताई है। शुक्रवार को जल जीवन मिशन एवं ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा (आरईएस) विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही और ढिलाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नियद नेल्ला नार क्षेत्र के लंबित कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश
कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि नियद नेल्ला नार क्षेत्र में जिन कार्यों की प्रगति धीमी है या कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो सके हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तुरंत शुरू किया जाए।
उन्होंने विभागीय अमले को मैदानी स्तर पर नियमित भ्रमण कर कार्यों की वास्तविक स्थिति जांचने और निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में हाई मास्ट सोलर लाइट लगाने एवं नल-जल मित्रों के प्रशिक्षण को भी शीघ्र प्रारंभ करने को कहा।
जल जीवन मिशन की समीक्षा में कलेक्टर का कड़ा संदेश
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि “मैदानी भ्रमण का असर धरातल पर दिखना चाहिए। हर ग्राम की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य पूरे हों, ताकि आम जनता को समय पर बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों। कोंटा ब्लॉक में आंगनवाड़ी, स्कूल व पीडीएस भवनों को मिलेगी प्राथमिकता
आरईएस विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ध्रुव ने निर्देशित किया कि—
जर्जर आंगनवाड़ी भवनों के डिस्मेंटल कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं।
सुकमा में निर्माणाधीन राहत शिविर के कार्यों में तेजी लाई जाए।
कोंटा विकासखंड में आंगनवाड़ी, विद्यालय और पीडीएस भवनों के निर्माण को तुरंत प्राथमिकता दी जाए।
प्री-फैब्रिकेटेड आंगनवाड़ी भवनों में हो रही देरी पर नाराज़गी जताते हुए कलेक्टर ने संबंधित एजेंसियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।
लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का संकेत
कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि विकास कार्यों में सुस्ती और लापरवाही बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने और जनसंबंधित विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




