कार्गो वाहन के टक्कर से खड़ी बस घुसी होटल में, मची अफरा-तफरी

घटना पसान थाना कोरबी चैकी क्षेत्र की

कोरबा । राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। चिरमिरी- कटघोरा मार्ग के भद्रा ( झिनपुरी) चैक में एक खड़ी यात्री शिव बस को कार्गो कंपनी के डाक पार्सल ने टक्कर मार दी। घटना में बस समीप एक होटल में जा घुसी। इससे वहां उपस्थित यात्रियों एवं होटल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं दुर्घटना में बस व होटल के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।सूत्रों के अनुसार घटना पसान थाना के कोरबी चैकी क्षेत्र में अंतर्गत रविवार को सुबह हुई। शिव बस क्रमांक सीजी 16 एच 0209 भद्रा ( झिनपुरी) चैक के पास सवारी लेने के खड़ी थी, तभी चिरमिरी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार्गो कंपनी के डाक पार्सल वाहन क्रमांक सीजी 04 एनवी 7739 के चालक अमन मिश्रा 24 वर्ष निवासी टिकुरी बत्तिस थाना, जिला रीवा मध्य प्रदेश निवासी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ी बस एक होटल में जा घुसी।दुर्घटना में वहां उपस्थित लोग बाल-बाल बच गए। होटल मालिक ननकु सिंह ने बताया कि होटल में बस के घुसने से नुकसान हुआ है। सूचना पर चैकी प्रभारी अफसर हुसैन खान ने अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों समेत चालक को स्टेरिंग से बाहर निकाला। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कार्गो डाक पार्सल के चालक के ऊपर हमला होने से बचा लिया। ङटना में दोनों वाहन चालक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालक को इलाज कराने कोरबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और मरहम पट्टी, दवाई कराने के पश्चात देवेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रार्थी अमन मिश्रा की शिकायत पर दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज