जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – कूकानार क्षेत्र में आज प्रशासन ने अवैध धान परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिक-अप वाहन सहित लगभग 40 बोरी धान जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी राजा भदौरिया द्वारा पिक-अप वाहन क्रमांक CG17 KL 6177 में अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा था। मामले की सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), छिंदगढ़ के निर्देश पर खाद्य विभाग एवं पुलिस के संयुक्त दल ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान पिक-अप वाहन को रोककर जांच की गई, जिसमें अवैध परिवहन की पुष्टि होने पर वाहन सहित धान को जब्त कर लिया गया। प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है तथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



