राजधानी से जनता तक|कोरबा| जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी में हुई हत्या की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। स्थानीय निवासी नंदकुमार पटेल की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। सोमवार सुबह उनका रक्तरंजित शव घर के आंगन में पड़ा मिला, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।


नंदकुमार पटेल के चेहरे और सिर पर गहरे जख्म हैं, जो कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से किए गए प्रतीत होते हैं। परिजनों ने इसे साजिशन हत्या करार देते हुए अज्ञात आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
घटनास्थल से पुलिस ने एक कुल्हाड़ी बरामद की है, जिसे हत्या का मुख्य हथियार माना जा रहा है। सूचना मिलते ही करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



