गंडई के पीएम श्री स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह, जिले की टॉप-10 सूची में 6 छात्रों ने बनाई जगह

 

गंगाराम पटेल 

गंडई पंडरिया:-पीएम श्री लाल मूरत सिंह खुसरो शासकीय अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय, गंडई में आज, 25 मई 2025 को एक भव्य मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा पांचवीं, आठवीं, दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण था, क्योंकि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) जिले की टॉप-10 सूची में उनके 6 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है।

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर नगर पंचायत गंडई के अध्यक्ष लाल टाकेश्वर शाह खुसरो, श्याम ताम्रकार, एसएमडीसी के अध्यक्ष संजय राजपूत, तथा अन्य सदस्य रोहन ताम्रकार, रवि जायसवाल, श्रीमती सोनिया दुबे, पार्षद राकेश निषाद, विश्वराज ताम्रकार और विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार ददरिया सहित समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

समारोह में विभिन्न कक्षाओं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा पांचवीं से जानवी साहू और अन्नय यादव ने 98.50% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं नितिन वर्मा ने 97% के साथ द्वितीय और लैमा यादव ने 93.50% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं में श्रेय सोनी ने 92.67% के साथ प्रथम, दिशा साहू ने 87.50% के साथ द्वितीय और अनंत शर्मा ने 86.50% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं से जासमीन बानो ने 95.50% के साथ प्रथम, तुबा तंजील खान ने 95% के साथ द्वितीय और गौरी सोनी ने 94.66% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं में भूमिका देवांगन ने 89.20% के साथ प्रथम, सिमरन रात्रे ने 87.20% के साथ द्वितीय और आलिया आफरीन ने 86.20% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की टॉप-10 सूची में कक्षा 10वीं से जासमीन बानो, तुबा तंजील खान, गौरी सोनी, जय जंघेल और सोमेश मोटवानी (कुल 5 छात्र) का चयन हुआ है। वहीं, कक्षा 12वीं से भूमिका देवांगन ने भी टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात, विभिन्न कक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान किए गए। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं एसएमडीसी के अध्यक्ष ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। अंत में, विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन कुमार ददरिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को अपने लक्ष्य हासिल करने तथा जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मनीष दास व्याख्याता और श्रीमती स्मिता दास व्याख्याता द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और छात्र उपस्थित थे।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज