संगठन में सक्रियता और सामाजिक कार्यों के आधार पर मिला दायित्व, जिलेभर में खुशी की लहर

गरियाबंद -:सतनामी समाज छत्तीसगढ़ (युवा प्रकोष्ठ) द्वारा प्रदेश स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं। इसी क्रम में गरियाबंद जिले के पांच सक्रिय, ऊर्जावान और सामाजिक कार्यों में अग्रणी युवाओं को प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह नियुक्ति आदेश दिनांक 02 जनवरी 2026 को प्रदेश अध्यक्ष कमल कुंरे के नेतृत्व में जारी किया गया।
प्रदेश नेतृत्व द्वारा गरियाबंद जिले के जिन पांच युवाओं पर विश्वास जताया गया है, उनमें—
मुकेश भारती को प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ
किरण टंडन को प्रदेश सचिव, युवा प्रकोष्ठ
राजेश परमार को प्रदेश प्रतिनिधि, युवा प्रकोष्ठ
थनेश्वर बंजारे को प्रदेश मीडिया प्रभारी, युवा प्रकोष्ठ
देव प्रसाद बघेल को प्रदेश मीडिया प्रभारी, युवा प्रकोष्ठ
की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन सभी युवाओं की पहचान समाजसेवा, संगठनात्मक सक्रियता, युवाओं को जोड़ने और सामाजिक मुद्दों पर निरंतर कार्य करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं के रूप में रही है।
उनकी कार्यशैली, समर्पण और समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए प्रदेश स्तर पर उन्हें यह नैतिक और संगठनात्मक जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
नियुक्ति आदेश में अपेक्षा जताई गई है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी युवा प्रकोष्ठ के उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए समाज एवं संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
गरियाबंद जिले के युवाओं को प्रदेश में प्रतिनिधित्व मिलने से जिले के समस्त पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं समाजजनों में हर्ष का माहौल है।
सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि वे अपनी नई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे तथा समाजहित में उल्लेखनीय कार्य करेंगे।
यह नियुक्ति न केवल गरियाबंद जिले के लिए गर्व का विषय है, बल्कि जिले के अन्य युवाओं के लिए भी समाजसेवा और संगठनात्मक कार्यों में आगे बढ़ने की प्रेरणा है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




