गुमशुदा लोगों की तलाश में पुलिस को मिली सफलता: एक माह में बालको पुलिस ने 13 गुम इंसानों को किया दस्तयाब

राजधानी से जनता तक। कोरबा

बालको पुलिस ने लोगों की तलाश में सफलता हासिल की है। अक्टूबर से नवंबर के बीच गुमशुदा लोगों की तलाश हेतु चलाए गए सघन खोज अभियान के तहत 11 महिलाओं और 2 पुरुषों को दस्तयाब किया गया है। पुलिस द्वारा यह अभियान पूरी सतर्कता और कुशलता के साथ संचालित किया गया, जिसमें गुमशुदा व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलवाने का प्रयास किया गया। बालको थाना क्षेत्र में गुम इंसानों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक इमरान खान ने स्थानीय स्रोतों और तकनीकी मदद का इस्तेमाल किया, जिससे इन लोगों की तलाश संभव हो सकी।
। थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने बताया कि गुम इंसानों को तलाशने का यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है