गुरु पर्व माह के प्रथम दिन विशाल रक्तदान शिविर में सर्व समाज के 85 लोगों ने की रक्तदान 

(प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में प्रदेश व जिला के पदाधिकारी रहें शामिल )

महासमुंद – प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महासमुंद ने पुरे जिला में शिक्षा, रोजगार चिकित्सा, सतनाम संस्कृति के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्य कर रही है। इस कड़ी में एक और नई कीर्ति मान स्थापित करते हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ जिला महासमुंद के द्वारा डॉ अम्बेडकर हास्पिटल रायपुर के सहयोग से गुरु घासीदास बाबा जी जयंती पर्व माह के प्रथम दिन विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में सर्व समाज के 85 लोगों ने रक्तदान किया शिविर में लगभग 70% लोगों ने प्रथम बार रक्तदान कर अपने आप को भाग्यशाली बताया जो उनके खुन किसी जरुरत मंदों की काम आयेगी। इस आयोजन से लोगों में रक्तदान के प्रति बढ़िया उत्साह देखने को मिला। 4 परिवार ने पति-पत्नी उपस्थित होकर साथ में रक्तदान किया,वही 19 वर्षीय रुखमनी ध्रुव ने पहेली बार व पुरुषोत्तम घृतलहरे जनपद सदस्य पिथौरा ने 14 वीं बार एवं शम्मी सलुजा ने रक्तदान किया।इस आयोजन में महासमुंद जिले के अलावा रायगढ, बलौदा बाजार,रायपुर जिले के लोगों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश सहसचिव दिनेश बंजारे ने रक्तदान को सही मायने में गुरु घासीदास बाबा जी के मनखे मनखे एक समान के सिद्धांत को साकार करने वाली बताया। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए इसका अनुकरण पुरे प्रदेश में युवा प्रकोष्ठ द्वारा किए जाने की बात कही। शिविर में विशेष तौर से उपस्थित पिथौरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती उषा पुरुषोत्तम घृतलहरे ने इसे मानव समाज की सच्ची सेवा बताया तथा सभी। जिलाध्यक्ष विजय बंजारे ने सर्व समाज की सहभागिता को महत्वपूर्ण बताया।इस अवसर पर पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, सीटू सलूजा जनपद सदस्य, ललिता अग्रवाल , रेखराज बघेल जिला सचिव,अनुराधा घृतलहरे , भागीरथी मारकंडे,शम्मी सलूजा, किशन कोसरिया, राजा खोसा, सागर साहू , अतुल गुप्ता , नीरज अग्रवाल,हीरा जोगी , मयाराम टडन, राकेश साहू , भोजनाथ मधुकर , कुलजीत सलूजा ,ईश्वर आवड़े, चित्रकूमार भारती,, विजय चतुर्वेदी, धनीराम जांगड़े , हरक मन्नाड़े ,जावेद खान,सोमनाथ, कृष्णा नारंग, महेश जोशी सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन पर युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तेजराम चौलिक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है