आरंग!- एकता सतनामी महिला समिति आरंग के तत्वाधान मे सोमवार को दिसम्बर माह गुरु प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामाया पारा आरंग में स्थित संत शिरोमणी गुरूघासीदास बाबा मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना कर, गुरू बाबा के मुख्य संदेश “मनखे मनखे एक समान” है तथा उनके सात वचनों को प्रमुख शिक्षाओं के रूप में सतनाम पर विश्वास करना, जीव हत्या नही करना, मांसाहार नही करना, चोरी व जुआ से दूर रहना, नशा सेवन नहीं करना, जाति-पाति में नहीं पड़ना और व्यभिचार नहीं करना ये शिक्षाएं सतनाम पंथ की नीव है कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा गुरुवाणी को आत्मसात करने और सतनाम के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। गुरु पर्व के उपलक्ष्य में गुरु घासीदास बाबा के बताये हुए मानव सेवा के कार्य के मार्ग का अनुशरण करते हुए, समिति के द्वारा समाज के जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में समिति संगीता पाटले, डम्बेश्वरी कोशले गोमती राजेत्री, विभा बजारे, सुशीला गिलहरे, हेमा बंजारे तनुजा पुरेना, चांदनी गिलहरे, भारती टोण्डरे, गोदावरी कोशले, सुनीता सुरतांगे, रूखमणी टंडन, मीना कोशले, भुनेश्वरी बंजारे , अंजुलता टंडन, निधि राजेत्री, निधि पाटले, लोकेश्वरी कोरालें, द्रोपती बाघमार एवं समाज के प्रमुख बुद्धजीवी व गणमान्यों में गणेश बांधे खेमलाल खेलवार, एवन बंजारे, साहेबदास बंजारे, टिकेश्वर गिलहरे, नंदकुमार ढीढी , पुनेश्वर घृतलहरे, दशरथ पुरेना, अंबिका भारद्वाज, तीरथ बाई, हरक घृतलहरे, पुन्नी बाई टंडन, हीराबाई खेलवार, संतवंतीन महिलांग, दशरथ पुरेना, सुमित्रा खेलवार, पुन्नी गिलहरे बुद्धा बाई खेलवार, हीराबाई, शारदा गुरूपंच, पुन्नी बाई टंडन, द्रोपती टंडन आदि की उपस्थिति रही l

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



