गुरु बाबा घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए सुशील सन्नी अग्रवाल

राजधानी से जनता तक । रायपुर । आज गोवर्धन चौक, डॉ राजेन्द्र नगर रायपुर में संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी का जयंती समारोह का आयोजन किया गया जो कि विगत 40 वर्षों से किया जा रहा है तथा मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित होते है ।

जिसमे सुशील सन्नी अग्रवाल शामिल होकर पवित्र जैत खाम की पूजा अर्चना की एवं प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की और कहा कि बाबा घासीदास जी के “मनखे मनखे एक समान” के संदेश का अनुसरण करते हुए हम सभी को परस्पर सद्भाव के साथ आगे बढ़ना चाहिए वर्तमान भाजपा सरकार सतनामी दलितों व पिछड़े समाज के लोगों के साथ अत्याचार कर रही है दलित समाज के लोगों को एवं सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को जेल में बंद कर रही है जिससे कि समाज में सरकार के प्रति नाराजगी है ।

इस आयोजन में संतोष महिलांग, सुभाष कुर्रे, राजेश रात्रे, लाला पुरेना, किरपा राम चतुर्वेदी, राजकुमार कडोरे, तोरेंद्र कुमार जांगड़े, संजय लाल गेन्द्रे, नीलम नीलकंठ जगत, नीलकंठ जगत, कमलेश नथवाणी, बाकर अब्बास, विष्णु नायक, मुकेश मोंगराज, धनंजय सहित सतनामी समाज के वरिष्ठजन, महिला समूह एवं भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद थे ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है