संवाददाता अशोक मनहर

कोसीर – सारंगढ़ जिला के कोसीर परिक्षेत्र ग्राम पंचायत पाट में युवा संगठन सेवा समिति द्वारा गांव के विकास हेतु एक नई पहल चलाई जा रही ही जिससे गांव का विकास हो
गांव के युवाओं ने मिलकर एक युवा संगठन समिति बनाया जिसमे गांव की विकास के बारे चर्चा कर गांव में होने वाली समस्या जैसे पानी की समस्या, शिक्षा या स्कूल में आने वाली समस्याएं, सङग और तालाब से सम्बंधित समस्यां आदि ग्राम पंचायत में आने वाली समस्या के बारे में चर्चा कर उनको सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है
इसी दौरान 31 दिसंबर 2025 साल के अंतिम दिन में युवा संगठन द्वारा अपने गांव के सभी जगह के बोरिंग-बोर तथा आसपास की सफाई कर एक जागरूकता अभियान चलाया ,एवं गांव के लोगों को जागरूक कर और आने वाले वर्ष में साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया
इससे पहले स्कूल परिसर और आंगनबाड़ी केंद्र में सफाई कर सुचारु रूप से संचालित करने में अपना योगदान दिया
युवा संगठन समिति का उद्देश्य गांव के विकास को एक नई दिशा देना है
सदस्यगण-लालबहादुर(अध्यक्ष)
लोचन (उपाध्यक्ष) पदुम (सचिव) शिवकुमार,मदन,इंदल,ईश्वर,बिमलेश,भजन,भागवत, कीर्तन, गोलू(रमेश),रोशन,अरुण,नरेश,
अशोक,भगत,रविलाल, भुवन,रामगोपाल,
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



