राजधानी से जनता तक । रायपुर । राजधानी रायपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में चाकू लहराकर आम लोगों को आतंकित कर रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से बटनदार धारदार चाकू जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्रातर्गत हनुमान मंदिर गांधी मैदान के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में बटनदार धारदार चाकू लेकर लहरा रहा है तथा आसपास के लोग को डरा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा तथा उसके पास से चाकू जब्त किया। पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद हासिम पिता अब्दुल लतीफ उम्र 23 साल निवासी स्वास्तिक बेक्री के पास बैजनाथ पारा रायपुर का रहने वाला बताया ।
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं दूसरे मामले में गोलबाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि विजेता कांप्लेक्स शराब भ_ी के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है जिस पर मौके पर पहेुंचकर पुलिस ने आरोपी राकेश तांडी पिता स्व. धनसिंह तांडी उम्र 39 साल कालीबाड़ी, काली मंदिर के बाजू नेहरू नगर रायपुर को पकड़ा और उसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू जप्त किया तथा आरोपी के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com