राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद (छुरा) – गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक में अंग्रेजी व देशी शराब दुकान में मिलावटी बनाकर कोचियों के माध्यम से गांव-गांव में खपाया जा रहा है। इस मामले की शिकायत भाजपा नेता ने आबकारी मंत्री और आयुक्त से की है। उन्होंने शिकायत पत्र में कहा है कि प्लेसमेंट एजेंसी के साथ सांठगांठ कर सहायक आबकारी अधिकारी स्थानीय होने का फायदा उठा रहे है। भाजपा नेता ने बगैर नियुक्ति पत्र के अपने रिश्तेदारों को दुकान में नियुक्त कराने का भी आरोप लगाया है। वहीं एडीईओ ने सभी आरोप को निराधार बताया है।
गरियाबंद के वरिष्ठ भाजपा नेता तरूण ठाकुर ने विगत दिनों आबकारी मंत्री और आयुक्त आबकारी को शिकायत पत्र लिखा है, जिसमें जिले के सहायक आबकारी अधिकारी लालजी दिवान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि छुरा शराब दुकान में शराब में पानी मिलावट होता है,जिसे गांव-गांव में कोचियों के माध्यम से खपाया जाता है ।इन करतूतों की पोल न खुल जाए इसलिए सहायक आबकारी अधिकारी अनुभवी वर्करों को निकालकर बगैर नियुक्ति प्रक्रिया के ही अपने परिचित और करीबी लोगों को नौकरी पर रखवाया है। इस करतूत में प्लेसमेंट एजेंसी की सांठ-गांठ बताई गई है।नियम विरुद्ध रखे गए कर्मी न तो यूनिफॉर्म में होते है और न ही बेच बिल्ला लगाए होते है। फिर भी लाइसेंसी दुकानों में वे नियम विरुद्ध दुकान संचालन में दिखते हैं।
“सहायक आबकारी अधिकारी लालजी दिवान” -बोले यह आरोप निराधार है !
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



