राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद । देवभोग विकास खण्ड के अंतर्गत कुछ ऐसे ग्राम पंचायतें हैं जहां लम्बी दिनों से नलकूप बिगड़ी पड़ी हुई है। ग्रामीण जनता इसकी जानकारी पीएचई विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को अवगत करवाईए जाने के बावजूद भी अधिकारी व कर्मचारी नलकूप की वस्तु सामग्री नहीं है उच्च कार्यालय से कुछ आवश्यक सामग्रियां मंगवाई गई है ।यदि जल्द आ जाता है तो उस स्थिति पर तुरंत नलकूप जहां – जहां बिगड़ी हुई पड़ी है,उस जगह पर सुधार किए जाने में कोई ग़लती नही की जाएगी।
राजधानी से जनता तक जिला संवाददाता द्वारा फिल्ड में ख़बर कवरेज करने निकले इस दौरान स्थानीय ग्रामीण जनताओं के माध्यम से यह बताया जा रहा था,कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक पानी की समस्या होती है।ओर अभी कुछ ही दिन बाकी है, गर्मी ऋतु का आगमन होने के लिए ओर गर्मी ऋतु के पहले ही गांव -गांव के नलकूप बिगड़ी हुई खबर सुनाई दे रही है। ऐसे भी इसी साल अल्प बारिश देवभोग क्षेत्रों में हर जगह पर अलग-अलग तरीके से वर्षा गिराईं गई है।इसी बजह से तेल नदी पार छत्तीस गांवों के 4 उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी नहीं कि गई है।इसी के चलते आज ग्रामीण जनता पानी की कमी को देखते हुए मन-ही-मन तरस खा रहे है। यदि गांव में पीने के शुद्ध पेयजल की सुविधाओं में गड़बड़ी निकले ओर इसे सुधार करने में शासकीय अमला विलंब करे तो गांव में आम आदमी बिन पानी के कैसे अपनी दैनिक जीवन निर्वाह करेंगे।देवभोग विकास खण्ड में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक न एक पारा, मोहल्ले में नलकूप बिगड़ी हुई दिखाई देगा। उच्च अधिकारी को नलकूप बिगड़ी हुई जानकारी दिए जाने के बावजूद भी अधिकारी व कर्मचारी संज्ञान में नहीं लेते उल्टे जानकारी दिए जाने वाले आवेदकों को गुमराह किया जाता है और समय पर समय दिया जाता है। किंतु नलकूप बिगड़ी पड़ी हुई रहेगी , फिर भी उसे सुधार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते अधिकारी व कर्मचारी । दूसरी महकमा तो खिलाई जा रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन से आम नागरिकों को जल संकट से मुक्ति मिलेगी। लेकिन आज दिन पर्यन्त तक देवभोग क्षेत्र में ऐसे कई गांवों है जहां जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी निर्माण कर गांव के प्रत्येक घरों में जल पहुंचाई जाने पाईप लाईन का प्रबंधन किया जा रहा है। कुछ ऐसे गांव हैं जहां जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत लाभान्वितों को एक बूंद पानी पीने के लिए नसीब में नहीं मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या है -पानी, सड़क, बिजली, मकान, भोजन, कपड़ा व इत्यादि। इन तमाम मानवोपयोगी नुस्खे में यदि कोई कमी महसूस हो जाती है तो गांव की विकास में अवरूद्ध उत्पन्न हो जाती है। इस लिए सभी ग्रामीणों का कहना है कि जितने भी गांवों में नलकूप बिगड़ी हुई है उसे शासन-प्रशासन संज्ञान में लेते हुए तुरंत नलकूप की सुधार हेतु संबंधित विभाग के कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से आदेशित किया जाए।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com