मस्तूरी:- मस्तूरी के निकट ग्राम पंचायत पेन्ड्री सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल कुर्रे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की उनकी गौ माता जो 8 लीटर दूध देती थी पेन्ड्री स्थित सर्वमंगला फ़ूड इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा फेके गए अपशिष्ट को खाकर गाय की मृत्यु हो गई थी शिकायत के आधार पर आज खाद्य एवं औषधि अधिकारी अंकित गुप्ता उक्त कंपनी के यहां जांच करने आए लेकिन उन्होंने जांच कर कहा कि यह कंपनी केंद्र से अनुमति लेकर संचालित हो रही है यह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है कह कर अपना पल्ला झाड़ लिए।


ग्राम पंचायत में किया गया प्रस्ताव
ग्राम पंचायत पेन्ड्री के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों ने फ़ूड इंडस्ट्रीज के मालिक को मौखिक समझाया गया था । लेकिन संचालक द्वारा देख लेने की बात कहा जाता है जिसके फल स्वरुप आज ग्राम पंचायत पेन्ड्री ने कंपनी को बंद करने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया। सरपंच एवं प्रतिनिधियों ने कहा कि जिस कंपनी के अपशिष्ट को खाकर हमारे ग्राम एवं आसपास के ग्रामों के मवेशी की मौत हुई है उसे हम कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। शासन द्वारा इस कंपनी को बंद करना चाहिए।
फ़ूड इंडस्ट्रीज के बाहर बोर्ड नही
सर्वमंगला फ़ूड इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा इंडस्ट्रीज के बाहर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है नियमों की बात करे तो किसी भी इंडस्ट्रीज या कम्पनी को चालू करने के पहले बोर्ड लगाया जाता है और उस कम्पनी या इंडस्ट्रीज का डिटेल्स दरसाया जाता है कि उसके फर्म का नाम क्या है उसका लाइसेंस नम्बर, कब तक के लिए उसका लाइसेंस है लेकिन ऐसा कुछ भी नही है बाहर गेट के पास ।
गेट के पास कोई गार्ड नही, जनप्रतिनिधियों को धमकाते है मालिक
फूड इंडस्ट्रीज के मालिक द्वारा गेट के पास कोई गार्ड नही रखा गया अगर किसी को इंडस्ट्रीज में जाना है तो वो किससे परमिसन लेगा, और मालिक धमकी देने लगता है किसके परमिसन से आप मेरे कैम्पस में घुसे हो करके जनप्रतिनिधियों को धमकाने लगते है।




