जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र दस:भाजपा कांग्रेस के नहीं समर्थित प्रत्याशी लेकिन घमासान सबसे ज्यादा

प्रतापपुर के इस क्षेत्र से पांच उम्मीदवार है चुनाव मैदान में, सभी कर रहे धुंआधार प्रचार प्रसार

जाहिद अंसारी संवाददाता

सूरजपुर/प्रतापपुर त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्य के लिए भी चुनाव हो रहा है,जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक दस प्रतापपुर का सबसे घमासान वाला क्षेत्र बन गया है जबकि यहां भाजपा कांग्रेस दोनों ने ही किसी भी उम्मीदवार को अपना समर्थन नहीं दिया है।यहां चुनाव प्रचार तेज हो गया है और उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रतापपुर जनपद क्षेत्र में त्रिस्तरीय चुनाव के तहत 23 फरवरी को मतदान होना है और यहां के तीनों क्षेत्र में बड़ी संख्या में उम्मीदवार खड़े हैं।क्षेत्र क्रमांक 11 और 12 में भाजपा कांग्रेस ने उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है लेकिन क्षेत्र क्रमांक 10 ऐसा है जहां किसी भी उम्मीदवार को अधिग्रहित रूप से इनका समर्थन नहीं है।सभी उम्मीदवारों के स्वतंत्र रूप से लड़ने के कारण इस क्षेत्र में उम्मीदवारों के बीच घमासान ज्यादा है और चुनाव रफ्तार पकड़ने के साथ रोचक हो गया है।उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें प्रतापपुर जनपद अध्यक्ष जगतलाल आयाम,क्षेत्र क्रमांक 12 के वर्तमान सदस्य और पूर्व गृहमंत्री के पुत्र लवकेश पैंकरा,भाजपा के समर्थन में पिछले बार चुनाव लड़ी लालती मरावी,अशोक मरकाम तथा गोंडवाना के देवसाय पोया शामिल हैं। लवकेश और लालती मूल रूप से भाजपा से जुड़े हैं लेकिन आपसी सहमति न बनने तथा राजनीतिक खींचतान की वजह से भाजपा ने किसी को समर्थन नहीं दिया।इसी तरह जगतलाल और अशोक दोनों ही कांग्रेस से जुड़े हैं लेकिन कांग्रेस में भी यही राजनीतिक स्थिति के कारण किसी को समर्थन नहीं मिला।किसी को पार्टियों का समर्थन नहीं मिल पाने के कारण सभी उम्मीदवार स्वतंत्र हैं और इन पार्टियों के कार्यकर्ता भी स्वतंत्र रूप से अपनी पसन्द के अनुसार प्रचार कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि सभी उम्मीदवारों के बीच जबरदस्त टक्कर है और जो भी जीत कर आयेगा वह भाजपा या कांग्रेस से ही होगा।

कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्र क्रमांक 10 को किया स्वतंत्र घोषित

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने जिला पंचायत से संबंधित समस्त क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा की लेकिन जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 में किसी प्रत्याशी को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है जिससे क्षेत्र क्रमांक 10 को स्वतंत्र छोड़ गया है जो भी जीत कर आएगा वह कांग्रेस का रहेगा

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज