जुआडियो पर सख्त हुई बालको पुलिसः एक माह के भीतर 52 जुआड़ियो पर हुई कार्यवाही 45 हज़ार रुपए नगदी रकम जप्त

राजधानी से जनता तक कोरबा

बालको पुलिस द्वारा जुआड़ियों पर धरपकड़ आभियान जोरो शोरो से जारी है, पिछले एक माह के भीतर बालको पुलिस ने जुआड़ियो के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 52 लोगो को पर कार्यवाही किया है। पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार बालको थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है, दीपावली पर परंपरा के नाम पर विभिन्न क्षेत्रो में 52 पत्तियों के साथ हार जीत का दाव लगाते हुए जुआ खेल जारी था, जिसपर बालको पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक माह में 9 प्रकरणों में कुल 52 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। जिनके पास से पुलिस द्वारा 45000 रूपए की नगद रकम 52 पत्तियों एवं बोरे के फट्टो को भी जप्त किया है। बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में निरंतर अवैध गातिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। गौरतलब हो की अक्सर दीपावली का पर्व नजदीक आते ही बड़ी मात्रा में जुआ खेलने के मामले सामने आते है जिनपर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है