भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी में आजीवन व वार्षिक सदस्य बने प्रबुद्धजन

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – स्वास्थ्य विभाग सुकमा एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त अभियान के तहत जिले में टीबी मरीजों की सहायता के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की गई है। सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कई प्रबुद्धजन आजीवन सदस्य, वार्षिक सदस्य एवं निक्षय मित्र बनकर टीबी से पीड़ित मरीजों को सहायता प्रदान करने आगे आए हैं।
इस पहल का उद्देश्य टीबी ग्रसित मरीजों को चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ पोषण आहार के लिए प्रति मरीज 500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। छह माह के उपचार काल में प्रत्येक मरीज को कुल 3000 रुपये की मदद प्रदान की जाएगी।
दानदाताओं ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
डॉ. अरविंद सिंह, चिकित्सा अधिकारी (जगरगुंडा) ने मानवता का परिचय देते हुए 6000 रुपये का योगदान दिया।
गोपाल सिंह अजमेरा, निवासी चिकपाल ने 3000 रुपये की सहायता राशि देकर इस मुहिम को आगे बढ़ाया।
दोनों दानदाताओं की यह पहल जिले में सामाजिक सहभागिता का प्रेरक उदाहरण बन रही है।
जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं से अपील
जिला प्रशासन ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं और जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से वार्षिक सदस्य या निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को स्वस्थ जीवन की ओर ले जाने में सहयोग दें।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




